इस राज्य के कृषि विपणन बोर्ड का धनकोष हुआ रिक्त कर्ज चुकाना हुआ चुनौतीपूर्ण
आर्थिक तंगी के समय में बोर्ड द्वारा लिए गए कर्ज का बेहद संग्रह हो रहा है एवं पंजाब राज्य के ग्रामीण इलाकों की प्रगति व उन्नति बाधित हो गयी है, साथ ही विकास कार्य भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। पंजाब के कृषि विपणन बोर्ड का धनकोष भी रिक्त हो चुका है। स्थिति यहां तक खराब हो गयी है कि अब प्रदेश बैंकों द्वारा ग्रहण किए गए कर्ज की धनराशि को वापस करने हेतु असमर्थ दिखाई दे रहा है। खबरों के अनुसार, बोर्ड धनराशि न होने से आशंका में है, क्योंकि उसको 31 दिसंबर तक वित्तीय संस्थानों एवं बैंकों को 1,000 करोड़ रुपये का जो कर्ज लिया है, उसको वापस करने हेतु किस्त की धनराशि जमा करनी है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, 3976 करोड़ रुपये का कर्ज भावी आय, विशेष तौर से ग्रामीण विकास निधि (RDF) को राज्य सरकार की कर्ज माफी योजना हेतु गिरवी रखकर लिया गया था। जिसको 2018 में पूर्व की कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा आरंभ किया गया था। परंतु, बीते तीन खरीद सीजन – दो खरीफ (धान) एवं एक रबी (गेहूं) की खरीद केंद्र द्वारा केंद्र की तरफ से भारतीय खाद्य निगम (FCI) पर राज्य एजेंसियों ने खाद्यान्न खरीद पर अर्जित RDF की धनराशि वापिस नहीं की गयी है।ये भी पढ़ें: जानें कौन से राज्य के किसान सबसे ज्यादा और कम आय करते हैं